सिरसा में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के आम चुनाव सम्पन्न

2025-01-20 0

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के आम चुनाव में 78 प्रतिशत मतदान रहा। जिला में 09 वार्डों के लिए कुल 94 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जीत के बाद प्रत्यासियों के समर्थक जश्न मनाते हुए दिखाई दिए। प्रदेश में हॉट सीट माने जाने वाले वार्ड न 35 में युवा एडवोकेट भाई विन्दर सिंह खालसा ने जीत हासिल की । बाबा बलजीत सिंह दादूवाल को हराकर की जीत हासिल । 1771 वोटों से जीते भाई विंदर सिंह खालसा।

Videos similaires