महाकुंभ में संगम तट पर लोग कर रहे हैं कल्पवास  

2025-01-19 28

प्रयागराज ( यूपी ) - तीर्थराज प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के तट पर जप तप और आस्था के महापर्व, महाकुम्भ 2025 की शुरूआत हो चुकी है और रोजाना हजारों लाखों श्रद्धालु जो गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में आस्था डुबकी लगा रहे हैं । वहीं लाखों की संख्यां में श्रद्धालु संगम तट पर महाकुम्भ की प्राचीन परंपरा कल्पवास का निर्वहन भी कर रहे हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार श्रद्धालु एक माह तक नियमपूर्वक संगम तट पर कल्पवास करते हैं । इस महाकुम्भ में कल्पवास 13 जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी तक संगम तट पर किया जाएगा। कल्पवास के दौरान श्रद्धालु गंगा स्नान कर, जप,तप,ध्यान,पूजन और सत्संग करते हैं।

#MAHAKUMBH2025 #PRAYAGRAJ #KALPVAS

Videos similaires