Mahakumbh: महंत राजू दास ने की जन कल्याण और मंगल की कामना

2025-01-18 9

प्रयागराज, यूपी : दिव्य, भव्य और अलौकिक महाकुंभ में देश के साधु-महात्माओं ने अपना डेरा जमा लिया है। इस पूर्ण महाकुंभ में आने वाले साधु-सन्यासी खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं, ऐसा हो भी क्यों न, आखिर 144 वर्ष बाद अद्भुत संयोग के पश्चात इस महाकुंभ का पावन अवसर आया है। महाकुंभ में पधारे हनुमान गढ़ी मंदिर, अयोध्या के महंत राजू दास के मुताबिक सभी संत विश्व और मानवता के कल्याण का उद्देश्य लेकर कुंभ क्षेत्र में अपनी साधना कर रहे हैं। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन के विरुद्ध बयानबाजी करने वालों को भी आड़े हाथ लिया।

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnana #MahantRajuDas #SanatanDharm #PoliticsonKumbh