Chetan Giri Ji Maharaj ने साधु-संतों के संघर्षों पर की बात

2025-01-18 10

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में पहुंचे पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महंत चेतन गिरि जी महाराज ने कहा कि तपस्या की यात्रा अत्यंत कठिन है क्योंकि इसमें विभिन्न चुनौतियों और कष्टों को सहना पड़ता है। चुनौतीपूर्ण रास्तों और घने जंगलों से गुजरते हुए व्यक्ति को भूख-प्यास सहित सभी प्रकार की बाधाओं को पार करना पड़ता है। अपने भीतर के ईश्वर को समझना महत्वपूर्ण है।

#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #trivenisangam #gangasnan #sadhu #sant #mahant