प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में कई प्राचीन और विशिष्ट मंदिर हैं। यह शहर हमेशा से देवों, ऋषियों और मुनियों के यज्ञ और तपस्या के लिए एक पवित्र स्थल रहा है। महाकुंभ के भव्य अवसर के बीच प्रयागराज का एक मंदिर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस प्रसिद्ध मंदिर को तीर्थराज के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर का नाम दशाश्वमेध मंदिर है जो गंगा नदी के किनारे पर स्थित है। इस मंदिर को ब्रह्मा जी का शाश्वत स्थान बताया गया है। संगम में डुबकी के बाद इस मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाने का बहुत महत्व है।
#prayagraj #mahakumbh #mahakumbh2025 #dashashwamedhghat #uttarpradesh #upnews #temple #shivtemple #brahmaji