Amritsar में फिल्म 'Emergency' के खिलाफ प्रदर्शन, प्रतिबंध लगाने की मांग

2025-01-17 0

अमृतसर, पंजाब: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अमृतसर के सिनेमाघरों के बाहर फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन किया और इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। एसीपी गगनदीप सिंह ने पुष्टि की कि फिल्म पीवीआर सिनेमा में नहीं दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा, "पीवीआर सिनेमा मैनेजर से भी संपर्क कर आश्वासन दिया गया है कि इस थिएटर में फिल्म इमरजेंसी रिलीज नहीं होगी और फिल्म के आज के सभी शो रद्द कर दिए गए हैं।"

#KanganaRanaut #PVRCinema #filmEmergency #Amritsar #Punjab #ShiromaniGurdwaraPrabandhakCommittee #protested #ACPGagandeepSingh #PVRCinema

Videos similaires