साहबी नदी पर जर्जर पुल की हो रही मरम्मत, नए रास्ते में लग रहा जाम... देखें वीडियो ...

2025-01-16 143



सोडावास ञ्च पत्रिका. साहबी नदी का पुल जर्जर होने के कारण भारी वाहनों के लिए पास ही नदी में अस्थाई रास्ते तैयार किया गया है। इसमें से निकलने वाले वाहनों के कारण सोडावास बाजार में जाम की स्थिति बन रही है। इसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है। गुरुवार को भी बाजार में दो घंटे जाम की स्थिति रही।
साहबी नदी पुल के मामले में जयपुर से आए अधिकारियों ने भारी वाहनों व सभी वाहनों पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। इसके चलते आनन फानन में पुल के रखरखाव करने वाली संस्था राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने भी आवागमन पर रोक लगा दी। सोमवार से नदी के अस्थाई रास्ते सोडावास बाजार होकर आने जाने के लिए कार्य किया।
लेकिन अस्थाई सडक़ कार्य को अच्छे ढंग से नहीं किया गया, जिसका नतीजा गुरुवार को जाम की स्थिति हो गई। आसपास के ग्रामीणों व व्यापारियों का मानना है कि सोडावास में शौचालय के पीछे से स्कूल खेल मैदान तक सडक़ मार्ग डबल किया जाए तो वाहनों को आवागमन में असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और न ही बाजार में जाम की स्थिति बनेगी।

Videos similaires