प्रयागराज, यूपी : महाकुंभ मेले में आज साधु-संतों की शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में साधु-संत घोड़े और ऊंट की सवारी करते, नाचते-झूमते और भगवा वस्त्रों में करतब दिखाते नजर आए। कई अखाड़ों से जुड़े साधु-संत इस यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती के नेतृत्व में निकाली गई। यात्रा में चारों तरफ भगवा ही भगवा नजर आया। नागा साधु भी यात्रा में झूमते नजर। यात्रा के दौरान सनातन के जयघोष से संगम तट गूंज उठा।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP