युवाओं की बड़ी संख्या और Digital Maha Kumbh से Sangam किनारे दिखी नए भारत की तस्वीर

2025-01-16 5

प्रयागराज, यूपी: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के चौथे दिन भी श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सनातन संस्कृति के नए और अनोखे रंगों से महाकुंभ की छटा अलग ही बन रही है। बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक हर कोई संगम में स्नान कर खुद को धन्य महसूस कर रहा है। इस बार कुंभ में युवाओं की भागीदारी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। महाराष्ट्र के संभाजीनगर से आए वेद सचिन जोशी ने कुंभ का महात्मय बताते हुए संगम के जल को लेकर कहा कि जल इतना स्वच्छ है कि इसे आप पी भी सकते हैं।

#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #digitalmahakumbh #trivenisangam #gangasnan