जल्लीकट्टू का रोमांच: जोशीले बैलों को काबू करने में खिलाड़ियों ने दिखाया पराक्रम... देखें वीडियो

2025-01-15 322

मदुरै. जिले के पालमेडु और अवनियापुरम में तमिल संस्कृति के संकेत प्रतीक खेल के रूप में सांडों और बैलों को काबू करने का खेल जल्लीकट्टू नियमों के तहत बुधवार को आयोजित हुआ। सुरक्षा के सभी उपायों के बावजूद दोनों ही आयोजन स्थलों पर अस्सी से अधिक लोग घायल हो गए। इन घायलों में से कुछ को अस्पताल रेफर किया जाना पड़ा है। दोनों ही प्रतियोगिताओं के विजेताओं पर कार, नकदी समेत अन्य इनामों की बारिश कर दी गई।बता दें कि पोंगल पर्व के उपलक्ष्य में तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में बड़े पैमाने पर जल्लीकट्टू का आयोजन किया जाता है। इस खेल का जहां सांस्कृतिक और सभ्यतागत मूल्य है वहीं इसका संबंध उत्तम बैलों की नस्ल से है। बैलों को काबू में करने वाला खिलाड़ी जहां पुरस्कार पाता है, वहीं अजेय रहने वाले बैल के मालिक को भी इनाम मिलता है।

Videos similaires