Maha Kumbh 2025 : Ravindra Puri ने साधु-संतों और श्रद्धालुओं से की बड़ी अपील

2025-01-15 10

प्रयागराज, यूपी : महाकुंभ को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने समस्त देशवासियों से बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा, "हमारा प्रयास था कि अमृत स्नान अच्छा हो और अच्छा रहा भी। करोड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। मौनी अमावस्या के स्नान में और भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। हमें उसके लिए तैयारी करनी पड़ेगी। जितने भी संत महात्मा और अखाड़े हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि जो भी हमें समय दिया गया है, उस समय से पहले हमें घाट खाली करना पड़ेगा ताकि जनता को भी समय मिले। मैं जनता से भी अपील करना चाहूंगा कि हमारा क्षेत्र केवल संगम पर ही नहीं है। नाग वासुकी से लेकर संगम तक जहां भी गंगा जी दिखाई देती हैं, वहां आप स्नान करिए, आप पुण्य के भागी बनेंगे...।"

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #MahilaSadhu #NagaSadhu #MahilaNagaSadhu