गौ माता की प्रतिष्ठा स्थापित करने के लिए Mahakumbh में महायज्ञ

2025-01-15 15

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा महाकुंभ में गो माता की रक्षा हेतु और सनातन धर्म की मान्यताओं के मुताबिक गो माता को उनका महत्वपूर्ण स्थान दिलाने के लिए आज से गौ प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारंभ किया जा रहा है। इस महायज्ञ के लिए 324 कुंडों का विशाल यज्ञ मंडप बनाया गया है। महीने भर चलने वाले इस महायज्ञ को ग्यारह सौ पंडित संपन्न कराएंगे।

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #MahilaSadhu #NagaSadhu #MahilaNagaSadhu