दिल्ली - कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट ने कांग्रेस के नए कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर बीजेपी पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक कार्यालय बनने से हमारे लिए नई शुरूआत होगी। हमारे कार्यकर्ताओं को ऊर्जा मिलेगी। इस बिल्डिंग में आजादी की लड़ाई के दौरान की दुर्लभ तस्वीरें लगाई गई हैं। मोहन भागवत को लेकर राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा अगर वो आजादी के दिन को आजादी दिवस नहीं मानना गलत। देश की आजादी में सबका योगदान है। इन लोगों का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है। उसको अनदेखा करना गलत है। संवैधानिक संस्थाओं को नीतिगत तरीके से कमजोर करने का काम केंद्र सरकार कर रही है। हम लोग इसके खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेंगे। देश की आजादी में बीजेपी और उनके पुराने सहयोगी दलों का कोई योगदान नहीं है। इस देश को आजादी देश के लोगों ने दिलाई थी।
#SACHINPILOT #CONGRESS #AZADI #MOHANBHAGWAT #BJP