केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया केजरीवाल पर जोरदार हमला

2025-01-15 1

दिल्ली - कालकाजी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के नामांकन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि केजरीवाल के झूठ का भांडा फूट चुका है। केजरीवाल और आम आदमी पार्टी एक झूठ की फैक्ट्री है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब इनके झूठ का भांडा फोड़ कर रहेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल के खिलाफ भारी गुस्सा है और रमेश बिधूड़ी आतिशी के खिलाफ जीत दर्ज करेंगे। वहीं रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आज नामांकन कर दिया है हमने और कालकाजी के लोग खुश है कि अब दिक्कतों से कालकाजी को छुटकारा मिलेगा। अब कालकाजी के क्षेत्र के लोगों को समस्याओं से निजात मिलेगी। केजरीवाल एक षडयंत्रकारी है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जो उनके साढू थे अब वो उन पर हमला कर रहे हैं। मैं राजनीति में सेवा करने के लिए आया हूं।

#HARDEEPPURI #RAMESHBIDHURI #BJP #NOMINATION #DELHIELECTION2025

Videos similaires