प्रयागराज/उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ। आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की। सुरक्षा और यात्री सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली से आई श्रद्धालु आंचल ने कहा, यहां की व्यवस्थाएं बेहतरीन हैं। भीड़ को अच्छे से मैनेज किया जा रहा है। ऑनलाइन टिकट की सुविधा भी उपलब्ध है। सीतामढ़ी से आए अवधेश ने बताया, डिजिटल सुविधाओं का भी अच्छा उपयोग हो रहा है। वहीं पूनम गिरी ने कहा, योगीराज में व्यवस्थाएं बेहद अच्छी हैं। हर कोई यहां आकर अपनी यात्रा सुखद बना सकता है।
#Mahakumbh2025 #Prayagraj #MakarSankranti #UpTourism #IndianRailways #KumbhMela