Maha Kumbh 2025 : संतों और महामंडलेश्वरों ने दिया 'सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामयाः' का संदेश

2025-01-14 4

प्रयागराज, यूपी : मकर संक्रांति पर आज महाकुंभ में पहले अमृत स्नान में साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। त्रिवेणी संगम पर करीब 12 घंटे तक चले अमृत स्नान में संगम तट का नजारा दिव्य, भव्य और अलौकिक रहा। हाथों में सनातन ध्वज उठाए साधु-संतों का जमावड़ा दिखा। बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों से संगम का घाट गूंज उठा। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और शंभू पंचायती अटल अखाड़े के साधुओं के संगम में डुबकी लगाने के साथ ही अमृत स्नान का शुभारंभ हुआ। शाही सवारी पर स्नान करने पहुंचे महामंडलेश्वरों पर सभी की नजरें टिकी रहीं। इस दौरान साधु-संतों और अखाड़ों के महामंडलेश्वरों ने देश वासियों समेत पूरी दुनिया के लोगों को 'सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः' का संदेश दिया है।

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #MahilaSadhu #NagaSadhu #MahilaNagaSadhu

Videos similaires