प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में आज मकर संक्रांति पर आयोजित अमृत स्नान 13 अखाड़ों के लाखों साधु-संतों समेत करोड़ों श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया। इस अवसर पर यूपी सरकार और मेला प्रशासन ने सुरक्षा, साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम किए थे। अखाड़ों के अपने शिविरों से निकलने, त्रिवेणी में स्नान करने और फिर अपने शिविरों में वापस लौटने की मिनट टू मिनट तैयारी की गई थी और इसमें कहीं कोई व्यवधान नहीं दिखा। संत हो या आम श्रद्धालु हर कोई सरकार की व्यवस्थाओं की तारीफ करता नजर आया।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #MahilaSadhu #NagaSadhu #MahilaNagaSadhu