जयपुर। मकर संक्रांति के मौके पर जयपुर में पतंगबाजी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आसमान पतंगों से भर गया। लोग छतों पर म्यूजिक सिस्टम लगाकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाते नजर आए। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी जयपुर में पतंग उड़ाते नजर आए। उन्होंने पतंग उड़ाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।