Veterans Day के मौके पर Retd Col. DPK Pillai की IANS से खास बातचीत

2025-01-14 4

दिल्ली: वेटरन डे के मौके पर रि. कर्नल डीपीके पिल्लई ने IANS से बातचीत करते हुए बताया कि पिछले दस सालों में भारत की सेना कितनी मज़बूत हुई है? तकनीकी उन्नति, आधुनिक हथियारों की खरीद, और स्वदेशी रक्षा उपकरण निर्माण ने सेना को सशक्त बनाया है। ओआरओपी (एक रैंक, एक पेंशन) जैसी स्कीमों का क्या फ़ायदा मिला है? देश अब रक्षा क्षेत्र में निर्यातक बन रहा है। देश की सीमाएं कितनी सुरक्षित हैं? अग्निवीर जैसी योजनाओं से क्या भारतीय सेना और भी युवा हुई है? इस योजना ने सेना को ऊर्जावान, युवा और तकनीकी रूप से सक्षम प्रतिभाएं प्रदान की हैं।

#VeteransDay #IndianArmy #DefenseStrength #OROP #SelfReliantIndia #MakeInIndia

Videos similaires