विदेशी श्रद्धालुओं ने Mahakumbh में किया अमृत स्नान

2025-01-14 6

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान आज मकर संक्रांति के पर्व से शुरू हो गया। आज सुबह से ही अखाड़ों के महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर सहित श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई। सुबह 10 बजे तक संगम में स्नान करने वालों की संख्या 1.38 करोड़ के पार पहुंच गई और दोपहर 12 बजे तक स्नान करने वालों की संख्या 1.60 करोड़ पार पहुंची। देश के कोने कोने से आए श्रद्धालुओं के साथ भी विदेशी श्रद्धालुओं ने भी सनातन धर्म का परचम लहराते हुए संगम तट पर स्नान किया। महाकुंभ का शुभारंभ बीते कल यानी 13 जनवरी से हो चुका है जो कि 26 फरवरी 2025 तक चलेगा।

#mahakumbh #kumbh2025 #mahakumbh2025 #prayagraj #uttarpradesh #upnews