वाराणसी, यूपी : प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। इसे देखते हुए काशी विश्वनाथ धाम में कई नियमों में बदलाव किए गए हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि 11 जनवरी से यह प्रोटोकॉल लागू है और महाकुंभ के समापन के पश्चात महाशिवरात्रि तक यानी 28 फरवरी तक लागू रहेगा। इस दौरान स्पर्श दर्शन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। मंगला आरती के अलावा किसी अन्य आरती का टिकट भी जारी नहीं किया जा रहा है। सभी को झांकी दर्शन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
#KashiVishwanath #KashiVishwanathDham #MahaKumbh #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela #MahaKumbhMela2025 #Varanasi #UP