अजमेर/राजस्थान: अलवर गेट स्थित दशमेश गुरुद्वारा साहिब के बाहर आज सिख समुदाय ने लोहड़ी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस खास मौके पर समुदाय के लोगों ने पारंपरिक गीत गाए और नृत्य कर उत्सव का आनंद लिया। इस दौरान सिख समाज के पुरुषों और महिलाओं ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया और एक दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं।
#LohriCelebration #AjmerFestivities #SikhCommunity #TraditionalDance #CulturalHeritage