Watch Video: सर्द हवाओं ने जन-जीवन को झकझोरा, कोहरे में छिपे रहे सूर्यदेव

2025-01-13 39

स्वर्णनगरी में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। सोमवार का दिन सर्द हवा के चलते जनजीवन को झकझोरने वाला साबित हुआ। पूरे दिन आकाश में कोहरा छाया रहा और अपराह्न पश्चात 3 बजे कुछ देर के लिए केवल सूरज ने एक झलक भर ही दिखाई और फिर नजरों से ओझल हो गया। इस दौरान उत्तर-पूर्व की दिशा से 7-8 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने आमजन का हाल बेहाल कर दिया। सडक़ों पर निकले लोगों ने सिर से पांव तक खुद को ऊनी वस्त्रों, मफलरों व टोपियों आदि से ढंक कर रखना ही मुनासिब समझा। दिन का अधिकतम तापमान गिर कर 13.8 डिग्री सै. रिकॉर्ड हुआ, जो एक दिन पहले रविवार को 18.0 डिग्री था, वहीं न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन 6.6 डिग्री दर्ज हुआ।

Videos similaires