दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने इंडी अलायंस को लेकर कहा कि इंडिया अलायंस नाम की वस्तु अब धरती पर नहीं है, वह सब ड्रामा था न उनका तब कोई गठबंधन था न अब है, मैं इस गठबंधन के खत्म होने पर श्रद्धांजलि देता हूं। राहुल गांधी के दिल्ली में चुनाव प्रचार करने के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी सीलमपुर ही तो जाएंगे पहले और कहां जाएंगे, इनको तो बस वोट के नाम पर हिंदू मुसलमान करना है। शीश महल को लेकर सीएजी की रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के रवैये को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से कैग रिपोर्ट को दबाने का काम किया और उसे विधानसभा में पेश नहीं किया यह गलत बात है, आम आदमी पार्टी घोटालेबाजों की पार्टी है।
#Shahnawazhussain #bjp #indialliance #RahulGandhi #delhielection #aamaadmiparty