धौलपुर : निहालगंज थाना इलाके में जैन मंदिर के नजदीक रविवार देर शाम को मेडिकल शॉप से चोरी का मामला सामने आया है. दुकानदार दिनेश कुमार गर्ग ने बताया कि रविवार शाम को एक ग्राहक दूकान पर दवाई खरीदने आया था. इसपर वो काउंटर से उठकर दवा लेने गया. इस बीच उस ग्राहक ने काउंटर की दराज में दो बार हाथ डालकर 40000 की नकदी पार कर दी. इसके बाद बिना दवाई लिए लौट गया. काफी समय बाद जब दराज को खोलकर देखा तो पॉलिथीन में रखी नकदी गायब थी. दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उसके होश उड़ गए. इसपर घटना की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी गई. सीओ मुनेश कुमार मीणा ने बताया सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात चोर की पहचान की जा रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.