सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार की शाम मुंबई के जलसा बंगले पर हमेशा की तरह फैन्स को दर्शन दिया। इस मौके पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने इसे इस तरह से और खास बना दिया। फैन्स ने पिता-पुत्र का दर्शन एक साथ किया और यह उनके लिए किसी उपहार से कम नहीं था। देखते हैं इसकी एक झलक। #amitabhbchchan #abhishekbachchan #jalsa