केंद्रीय मंत्री Nityanand Rai ने Tejashwi Yadav को कहा लूटेरा

2025-01-12 63

पटना ( बिहार ) - केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने अरविंद केजरीवाल द्वारा पूर्वांचलियों को अपमानित करने के मामले में कहा कि केजरीवाल हमेशा पूर्वांचलियों को अपमानित करने का काम करते रहते हैं। बिहारी दिल्ली के चुनाव में इस बार केजरीवाल जी को बताएगा । इस बार का दिल्ली चुनाव केजरीवाल को महंगा पड़ेगा । उन्होंने तेजस्वी यादव के डीके टैक्स के बयान पर कहा कि केजरीवाल के समर्थन में तेजस्वी का खड़ा होना घोर आपत्तिजनक है। बिहार के लोग तेजस्वी तो धूल चटा देंगे। ये लूटेरा तेजस्वी गरीबों की कमाई लूटता है। बिहार का गरीब तेजस्वी को बता देगा कि उसकी ताकत क्या है। आपके माता-पिता के जमाने में बच्चों के लिए आए दूध का घोटाला किया । मैं उसका गवाह हूं। वहां बच्चे बाढ़ कैंप में बच्चे अपनी मां के गोद में दम तोड़ दिया था। आप बिहार को अपमानित कर रहे हैं। लूटेरा तेजस्वी को बिहार अब बर्दाश्त नहीं करेगा।

#nityanandrai #bihar #patna #tejashwiyadav #lootera

Videos similaires