सुबह छाया कोहरा, बादलों की ओट में छिपे रहे सूर्यदेव, सूल बन चुभती रही सर्दी
2025-01-12 97
बस्सी @ पत्रिका. बस्सी, चाकसू एवं जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाकों में रविवार सुबह तेज कोहरा छाया रहा और सूर्यदेव दिनभर बादलों की ओट में छिपे रहने से लोग सर्दी से धूजते रहे। इधर शनिवार रात को भी कई जगह बूंदाबांदी होती रही।