महाराजगंज, यूपी: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल में भी उत्साह चरम पर है। गंगा यमुना व सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने के लिए नेपाल के श्रद्धालु प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में महाराजगंज जनपद के सोनौली बॉर्डर से प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे हैं। नेपाल के काठमांडू से साधु संतों और धर्मात्माओं का जत्था सोनौली बॉर्डर पहुंचा। जहां राम जानकी मंदिर के महंत ने इनका फूल मालाओं से इनका स्वागत किया। उसके बाद नेपाल से चलकर आए यह श्रद्धालु भजन कीर्तन करने और जलपान के बाद परिवहन विभाग की बसों के जरिए प्रयागराज के लिए रवाना हुए।
#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #nepal #maharajganj #trivenisangam #gangasnan