प्रदूषण से बचाव के लिए धुआं मुक्त भोगी पोंगल मनाने की ली शपथ

2025-01-12 473

चेन्नई. वल्लुवरकोट्टम की विद्योदया गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं को पोंगल पर्व के तहत भोगी पर्व को धुआं मुक्त मनाने का संदेश देते हुए जागरूक किया गया। छात्राओं को प्रदूषण मुक्त भोगी मनाने, अपने अभिभावकों और पड़ोसियों को प्रेरित करने की शपथ दिलाने के साथ ही परिसर के भीतर ही रैली भी निकाली गई। यह आयोजन राजस्थान पत्रिका और एक्सनोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को हुआ जिसमें तमिलनाडु सरकार के पर्यावरण व जलवायु विभाग के परियोजना अधिकारी डा. के. मुत्तुकुमार मुख्य अतिथि थे।

Videos similaires