भोपाल ( मध्य प्रदेश ) - मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने आज युवा दिवल के मौके पर कहा कि आज विश्व की सबेस बड़ी रंगोली का जो रिकॉर्ड बना है। युवा समृद्धशाली बनें, स्वावलंबी बनें , अपने जीवन को सार्थक करें और विश्व में भारत का मान बढ़ाएं। मेरी ओर से प्रदेशवासियों को स्वामी विवेकानंद की जयंती की हार्दिक बधाई । पीएम मोदी द्वारा बताई गई 4 जातियां युवा, महिला, किसान और गरीब में से पहला पीलर युवाओं के लिए आज युवा शक्ति मिशन लॉन्च किया जा रहा है।
#MOHANYADAV #YUVADIWAS #WORLDRECORD #SWAMIVIVEKANAND #YUVASHAKTIMISSION