दिल्ली: CAG रिपोर्ट पर अनिल चौधरी ने कहा कि कोर्ट इसका संज्ञान लेगा और वकील तारीख पर दावा पेश करेंगे कि कैसे दोषियों ने सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाया और शराब माफिया से पैसा वसूला। यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार का मामला है। बड़े-बड़े शराब के ठेके खुलवाए, नीति में बदलाव किया और 362 दिन शराब बेचने की अनुमति दी गई। यहां तक कि छठ पूजा और गुरुपर्व पर भी। उन्होंने बीजेपी पर भी भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया और कहा कि दोषियों को सजा मिलेगी। नीति में बदलाव के समय संजय सिंह और बीजेपी ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया? आम आदमी पार्टी के पास एक बेईमान चेहरा है जिसने दिल्ली को बेच दिया।
#DelhiLiquorScam #CAGReport #CorruptionAllegations #AAPVsBJP #AnilChaudhary #DelhiPolitics