महाकुंभ में संगम के तट पर देश भर से साधु-संत पहुंचे हैं और इनमें से कई साधु बहुत अजब-गजब है। ऐसे ही एक हठ योगी हैं अमरजीत सिंह, जो श्रद्धालुओं के बीच अनाज वाले बाबा के नाम से चर्चित हैं। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से महाकुंभ में आए अनाज वाले बाबा अपने सिर पर जौ उगाए हुए हैं। बाबा का कहना है कि विश्व में शांति की स्थापना और सर्वजन कल्याण के लिए यह उनका हठ योग है।
#prayagraj #mahakumbh2025 #mahakumbh #anajwalebaba #mahakumbhvideos #upnews