Arvind Kejriwal पर Ashok Chaudhary ने किया तीखा वार

2025-01-11 1

पटना, बिहार: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा बिहार को चलाए जाने वाले बयान और 'डीके टैक्स' वाली टिप्पणी पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह सब गलत बात है। जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे तो उन्होंने अपने निजी सचिव समेत जितने भी अधिकारियों को नियुक्त किया था, क्या वह सभी सरकारी थे? वह लोग कौन थे? हर नेता अपने आसपास ऐसे लोगों को रखता है जिन पर उसे भरोसा होता है। वहीं, अरविंद केजरीवाल के पूर्वांचल मतदाताओं को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इससे उन्हें चुनाव में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बार-बार अरविंद केजरीवाल उनका अपमान कर रहे हैं। इस बार बिहार और उत्तर प्रदेश की पूर्वांचली जनता उन्हें चुनाव में करारा जवाब देगी।

#patna #bihar #nitishkuamr #rjd #jdu #bjp #nda #tejashwiyadv #laluyadav #biharpolitics #biharnews

Videos similaires