Pran Pratishtha वर्षगांठ पर बच्ची ने धारण किया Ramlala का स्वरूप

2025-01-11 8

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के एक वर्ष पूरे होने पर अयोध्या में हर तरफ उत्साह का माहौल है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या में आगमन है। तमाम तरह के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम अयोध्या में तीन दिन के लिए होने वाले हैं। ऐसे में अयोध्या की सड़कों पर एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। श्री राम की वेशभूषा धारण किए हुए वेदिका जायसवाल नजर आईं जो कि साढ़े नौ साल की हैं। वेदिका महाराष्ट्र से अपनी मां के साथ आई हैं। मां दीक्षा जायसवाल ने अपनी बेटी का यह शृंगार किया और हूबहू रामलला की स्वरूप दिया।


#ayodhya #rammandir #pranpratishtha #ramnagri #rammandirnews #rammandir1year #bhagwanram