अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अयोध्या में प्रतिष्ठा द्वादशी के पहले वर्षगांठ के अवसर पर रामनगरी को फूलों से सजाया गया है। राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है, जो भगवान राम के दर्शन करने के लिए उत्सुक हैं। इस अवसर पर रामनगरी में उत्सवी माहौल है। दर्शन करने आए श्रद्धालु ने बताया कि आरती पास इन दिनों रद्द कर दिया गया है ताकि सभी श्रद्धालु अच्चे से श्री राम के दर्शन कर सकें और किसी तरह ही भगदड़ न मचे।
#ayodhya #rammandir #pranpratishtha #ramnagri #rammandirnews #rammandir1year #bhagwanram