Mahakumbh 2025 मेले में पहुंचे अनाज वाले बाबा

2025-01-11 5

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ 2025 के आयोजन में वैसे तो बहुत दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। लेकिन एक अनोखे बाबा ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। अमरजीत नाम के एक बाबा महाकुंभ पहुंचे हैं, जिन्होंने अपने सिर पर गेहूं, बाजरा और चना जैसी फसलें उगाई हैं। यह अनाज वाले बाबा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं और लोगों को हैरान कर रहे हैं कि वह अपने सिर पर फसल कैसे उगा सकते हैं। इन अनाज वाले बाबा का नाम अमरजीत है और यह सोनभद्र से आए हैं। अनाज वाले बाबा पिछले 28 सालों से सन्यासी हैं और वह पिछले 5 सालों से अपने सिर पर अनाज उगा रहे हैं। उनका मानना है कि यह विश्व शांति और कल्याण के लिए एक संकल्प है।

#prayagraj #mahakumbh #mahakumbh2025 #kumbhmela #sangam #sangamnagri #baba #sant #sadhu

Videos similaires