छात्राओं ने मनाया पोंगल, रस्साकशी में दिखाया दम, मीठे पोंगल का लगाया भोग

2025-01-10 237

चेन्नई में अन्नानगर के पास वल्लियाम्मल कॉलेज में छात्राओं ने तमिल फसल उत्सव पोंगल मनाया। इस अवसर पर छात्राओं ने परिसर को कोलम और फूलों की लड़ियों से सजाया। सूर्य भगवान की पूजा के लिए छात्राओं ने मीठा पोंगल तैयार किया। इस दौरान पूजा के लिए लाए गए गन्ने के रस का लुत्फ भी छात्राओं ने लिया। पोंगल सेलेब्रेशन के दौरान रस्साकशी का आयोजन ​भी किया जिसमें दात्राओं ने दम दिखाया।

Videos similaires