अलवर-बहरोड वाया सोडावास स्टेट हाईवे 14 राजमार्ग पर साहबी नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण वाहनों को वन-वे कर यातायात संचालित किया जा रहा था लेकिन अब भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। वहीं नीचे नदी के पेटे में पुराने मार्ग को अस्थाई रूप से तैयार किया जा रहा है। बुधवार को पुल पर यातायात वन- वे कर देने से रात और व दिन में कर्मचारी व अधिकारी तथा पुलिस जाप्ता तैनात रही। भारी वाहनों के पुल से निकलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। गुरुवार से ही पुराने मार्ग को सुधारने के लिए तीन जेसीबी लगी हुई है। जो रात दिन कार्य कर रही है। शुक्रवार से अन्य मशीनें भी अस्थाई मार्ग को सुधारने के लिए लग चुकी है।
बस स्टैंड से कारोड़ा खेल मैदान तक सुधारना जरूरी : लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी अधिकारी सोडावास बस स्टैंड से पुराने सडक़ मार्ग को साहबी नदी के शराब फैक्ट्री के पास से रोड को मिलाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे भारी वाहनों का आवागमन सुलभ नहीं हो पाएगा। इस रोड को सीधे ही कारोड़ा स्कूल के खेल मैदान के पास से अलवर बहरोड़ मार्ग पर संचालित करें तो कामयाबी मिल पाएगी।