प्रयागराज, यूपी: संगम नगरी प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर 13 जनवरी से शुरू हो रहे आस्था और अध्यात्म के महाकुंभ में हर कोई पुण्य की डुबकी लगाना चाहता है लेकिन अगर किसी वजह से जो लोग महाकुंभ नहीं पहुंच पाएंगे तो कुंभ उनके द्वार खुद जाएगा। इसके लिए व्यवस्था की गई है। श्री पंच अग्नि अखाड़े और उनके भक्तों की तरफ से यह प्रयास किया गया है। इसके अंतर्गत त्रिवेणी के जल और पावन मिट्टी को एकत्र करके अखाड़े के संतों द्वारा अभिमंत्रित किया जाएगा। इसमें लेटे हनुमान मंदिर की मूर्ति को सम्मिलित कर पैक करने के बाद उन भक्तों के पास भेज दिया जाएगा जो किसी कारणवश महाकुंभ आने में सक्षम नहीं हैं।
#prayagraj #sangam #triveni #mahakumbh #panchagniakhada #prayagrajmahakumbh #upnews