ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भडभड़ाने वाले वाहन साइलेंसरों को रोलर से रौंदा

2025-01-09 0

नर्मदापुरम: मोडिफाई सायलेंसर और जब्त हुटारों पर यातायात पुलिस ने गुरुवार को रोड रोलर चलाकर नष्टीकरण की कार्रवाई की है. यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि "नर्मदापुरम में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मॉडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी. न्यायालय के आदेश से साइलेंसरों को जब्त कर रखा गया था. वहीं, चुनाव के दौरान वाहनों से हूटर भी जब्त किए गए थे. जिनका नष्टीकरण की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है. जिसमें लोगों को संदेश दिया गया कि मॉडिफाई साइलेंसर का नियम विरुद्ध इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की जाएगी. यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई कर 36  मॉडिफाइड  साइलेंसर एवं 19 हूटरों को नष्ट किया गया." बताया गया कि 36 मॉडिफाइड साइलेंसर जिन वाहनों से जब्त की गई थी, उनके खिलाफ 10 से 12 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था.

Videos similaires