जौनपुर, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में आगामी महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। यह ऐतिहासिक मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगा और इसके लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में जौनपुर के शाहगंज नगर के रहने वाले राजकुमार कसेरा अपनी कलाकारी के माध्यम से महाकुंभ मेले में भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई है जिसकी उंचाई 6 फीट, लंबाई 8 फ़ीट और चौड़ाई 4 फ़ीट की है। राजकुमार ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए कहा कि प्रयागराज में इस बार महाकुंभ मेले में उनके द्वारा बनाए गए राम मंदिर की प्रतिकृति की लोग दर्शन करेंगे। इस राम मंदिर की प्रतिकृति को बनाने में लगभग 10 दिनों का समय लगा।
#mahakumbh #mahakumbh2025 #prayagraj #rammandir #jaunp