''Pravasi Bharatiya Divas' में PM Narendra Modi को सुनने के लिए लोगों कर रहे इंतजार

2025-01-09 7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस के 18वें संस्करण को आज उड़ीसा के भुवनेश्वर में संबोधित करेंगे। उनके संबोधन से पहले जनता मैदान में भारी संख्या में लोग उनको सुनाने के लिए पहुंच रहे हैं। लोगों ने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे आज उन्हें मौके मिला तो वो आज उनसे मिल पाएंगे। प्रधानमंत्री जी की जो सच है वह बहुत सराहनीय है विकसित भारत उनको बनाना है और भारत को लीडरशिप की कमी थी और वह लीडरशिप की कमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी कर दी है।

#PrimeMinister  #NarendraModi #PravasiBharatiyaDiva #Bhubaneswar #Odisha #JanataMaidan