सर्दी के तेवर अभी राजधानी जयपुर में तीखे बने हुए है। अभी गुलाबी नगर जयपुर में हाड़कंपाने वाली सर्दी का दौर चल रहा है। आज सवेरे जयपुर में धूप खिली, लेकिन गलन बरकरार होने से सर्दी से धूजणी छूटती दिखाई दी। वहीं प्रदेश के पूर्वी, शेखावाटी अंचल व सरहदी जिले श्रीगंगानगर में सर्दी व कोहरे के तीखे तेवर बरकरार हैं।