सीकर में चालक ने गली में दौड़ाया थार, छात्र को मारी टक्कर; देखें CCTV

2025-01-08 2,807

राजस्थान के सीकर में एक थार चालक ने एक छात्र को टक्कर मार दी। छात्र का पैर फ्रैक्चर हो गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना 7 जनवरी की है। वीडियो में कोचिंग के छात्र सड़क पर चलते नजर आ रहे हैं। तभी पीछे से आ रही थार गाड़ी छात्र को टक्कर मार दी। छात्र का पैर पहिये के नीचे आने से वह लड़खड़ाकर गिर गया।

Videos similaires