राजस्थान के सीकर में एक थार चालक ने एक छात्र को टक्कर मार दी। छात्र का पैर फ्रैक्चर हो गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना 7 जनवरी की है। वीडियो में कोचिंग के छात्र सड़क पर चलते नजर आ रहे हैं। तभी पीछे से आ रही थार गाड़ी छात्र को टक्कर मार दी। छात्र का पैर पहिये के नीचे आने से वह लड़खड़ाकर गिर गया।