इंदौर: इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे ही मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
इंदौर पुलिस ने घातक हथियारों के साथ जन्मदिन पार्टी मनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का मन बना लिया है. दरअसल सोशल मीडिया एक महिला ने अपने जन्म दिन पर हथियार के साथ वीडियो बनाकर पोस्ट शेयर की थी. वीडियो में महिला हथियार से जन्मदिन का केक काटते और जश्न मनाते दिखाई दे रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में खुद से संज्ञान लिया है.
इंदौर पुलिस लगातार ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है जो सार्वजनिक तौर पर सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर आए दिन घातक हथियारों का प्रदर्शन कर भय का वातावरण बना रहे हैं.
ताजा मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र का जहां जन्म दिन पार्टी के दौरान घातक हथियारों का खुलकर प्रदर्शन किया गया। अब जैसे ही वायरल पोस्ट पुलिस तक पहुंची पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध कार्यवाही का मन बना लिया है। और जल्द ही करवाई करने की बात कही जा रही है तो वही वीडियो में एक महिला अपना जन्मदिन अपने साथियों के साथ मनाते हुए नजर आ रही हैं.