वाराणसी ( यूपी ) - वाराणसी में आज 80 सालों से बंद सिद्धेश्वर महादेव मंदिर खुल गया है। ये मंदिर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मदनपुरा में है। ये मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। सफाई के दौरान मंदिर में शिवलिंग मिला है। इस मंदिर में मकर संक्रांति के बाद शिवलिंग की प्राण प्रतिष्टठा की जाएगी। इस दौरान हिंदू संगठनों ने जलाभिषेक किया गया और इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
#VARANASI #SIDDSHWARMAHADEV #MANDIR