दिल्ली: शीश महल के दावों की जांच के लिए आप नेताओं द्वारा सीएम के सरकारी आवास का दौरा करने पर बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि जब शीश महल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कब्जे में था तब वह वहां रहा करते थे। जब मैं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का नेता था तो कई बार सदन के अंदर इस मुद्दे को उठाया और यहां तक कि उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया जिसमें उनसे जनता और सभी विधायकों को शीश महल दिखाने का आग्रह किया गया। आम आदमी पार्टी ने जनता और उनके पैसों के साथ क्रूर मजाक किया है इसका जवाब जनता चुनाव में देगी।
#aap #aamaadmiparty #sheeshmahal #cmkejriwal #delhi #delhinews #vidhansabha #cmatishi #delhinews