बिजली सब्सिडी छोड़ने पर क्या बोले पक्ष-विपक्ष के नेता, कांग्रेस को झूठा बता रही बीजेपी

2025-01-08 0

शिमला: प्रदेश के मुख्यमंत्री साधन संपन्न लोगों से बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील कर रहे हैं, लेकिन आज से ठीक दो साल पहले चुनाव के समय कांग्रेस ने लोगों को 300 यूनिट बिजली देने का वादा किया था. वो वादा तो अब चुनावी लॉलीपॉप ही साबित होता नजर आ रहा है, लेकिन अब सरकार लोगों से बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील भी कर रही है. अब विपक्ष पूछ रहा है कि क्या कांग्रेस की गारंटी झूठी है. किसी गायक ने शिमला में कहा था 'जै सुक्खू राजी हो जावे फेर रौला नहीं पाईदा' पर बीजेपी ने तो रौला फुल जोर का 440 वोल्ट के साथ डाला है.

Videos similaires