विश्व हिंदू परिषद की ओर से बाबा रामदेव सामाजिक समरसता यात्रा का आगाज मंगलवार सुबह 10 बजे रामदेवरा मेला चौक से किया गया। यात्रा सीमांत क्षेत्र के पोकरण, जैसलमेर, बाड़मेर और बालोतरा जिलों से होते हुए 14 जनवरी को बालोतरा के जसोल धाम में समाप्त होगी। मेला चौक में आयोजित हुए यात्रा के समारोह में मंच पर संत जगन्नाथ, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, बाल भारती महाराज, रावलपुरी महाराज, नारायण भारती महाराज, कांतिबापू महाराज उपस्थित रहे।