Watch Video: रूणिचा धाम से सामाजिक समरसता यात्रा शुरू

2025-01-07 244

विश्व हिंदू परिषद की ओर से बाबा रामदेव सामाजिक समरसता यात्रा का आगाज मंगलवार सुबह 10 बजे रामदेवरा मेला चौक से किया गया। यात्रा सीमांत क्षेत्र के पोकरण, जैसलमेर, बाड़मेर और बालोतरा जिलों से होते हुए 14 जनवरी को बालोतरा के जसोल धाम में समाप्त होगी। मेला चौक में आयोजित हुए यात्रा के समारोह में मंच पर संत जगन्नाथ, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, बाल भारती महाराज, रावलपुरी महाराज, नारायण भारती महाराज, कांतिबापू महाराज उपस्थित रहे।

Videos similaires